Homeबड़ी खबरेरक्षाबंधन पर बहनों को योगी सरकार का गिफ्ट, रोडवेज की बसों में...

रक्षाबंधन पर बहनों को योगी सरकार का गिफ्ट, रोडवेज की बसों में 3 दिन मुफ्त रहेगी यात्रा

रक्षाबंधन के मौके पर हर बार की तरह इस साल भी योगी आदित्यनाथ सरकार ने बहनों को मुफ्त बस यात्रा का गिफ्ट दिया है। इस बार आठ अगस्त की सुबह छह बजे से 10 अगस्त की रात 12 बजे तक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) और नगरीय बस सेवाओं में महिलाएं मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को इसका ऐलान किया। इसके साथ ही उन्होंने परिवहन विभाग को पर्याप्त संख्या में बसें संचालित करने का आदेश दिया है।बता दें कि पिछले कुछ सालों से यूपी सरकार हर रक्षाबंधन पर बहनों के लिए बस में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान करती रही है। सीएम योगी द्वारा इस बार जारी आदेश में कहा गया है कि रक्षाबंधन के अवसर पर आगामी 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से 10 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक UPSRTC की बसों और नगरीय बस सेवा की बसों में माताओं-बहनों हेतु निःशुल्क यात्रा की व्यवस्था रहेगी। नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में बसें चलाई जाएं।

नगरीय क्षेत्रों में कहीं भी जाम की स्थिति न होने पाए। राज्य मार्गों व अन्य मार्गों में पेट्रोलिंग की जाए।रविवार को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों के प्रभारी मंत्री, वरिष्ठ अधिकारियों समेत जिलों के डीएम और एसपी से बाढ़ की स्थिति, आगामी पर्व एवं त्योहारों के दृष्टिगत कानून-व्यवस्था, ड्रोन परिचालन, हर घर तिरंगा अभियान और बेसिक शिक्षा विभाग के कामों की समीक्षा कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि पवित्र श्रावण मास के अंतिम सोमवार के दृष्टिगत शिवालयों और मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की जाए। बरसात को देखते हुए मंदिर परिसर में कहीं भी विद्युत तार खुले न हों तथा स्वच्छता एवं साफ सफाई की व्यवस्था कर ली जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular